મંગલમ્/सबके लिए खुला है

Revision as of 15:51, 27 January 2025 by Meghdhanu (talk | contribs) (+1)
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
सबके लिए खुला है

सबके लिए खुला है मंदिर यह है हमारा
मतभेदों को भुलाता मंदिर यह है हमारा…ध्रु

आओ सभी ही पंथी, आओ सभी ही धर्मी,
देशी-विदेशियों का मस्जिद यह है हमारा… १

मानव का धर्म क्या है, मिलती राह है जिसमें,
चाहता भला सभीका गिरिजा यह है हमारा… २

संतों की उच्च वाणी, सब जन है भाई भाई,
सब देवता समाता गुरुद्वारा यह है हमारा… ३

मतभेद होने पर भी मनभेद हो न पाए,
हर एकता का हामी नामघर यह है हमारा… ४

आओ सभी मिलेंगे, बैठेंगे प्रार्थना में,
तुकड्या कहे अमर है, मंदिर यह है हमारा… ५

— संत तुकडोजी महाराज